What is multi-level marketing
Multi-level marketing (MLM)
मल्टी लेवल मार्केटिंग के उपनाम या मल्टी लेवल मार्केटिंग के दूसरे नाम
नेटवर्क मार्केटिंग, जोड़ने वाला काम,
मल्टी लेवल मार्केटिंग का मतलब सीधा सा यहां होता है की सिंगल लेवल पर मार्केटिंग न करके मार्केटिंग के काम को मल्टीपल कर देना है
एम एल एम का नाम सुनते ही लोगों के मन में प्रश्न उठते हैं और कुछ लोगों का मानना भी है और कहना भी है क्या यह वास्तविक है चलो जानते हैं विस्तार से ?
1.MLM क्या एक धोखाधड़ी है
MLM क्या एक धोखाध़डी है वास्तविक में एम एल एम धोखाधड़ी नहीं है धोखाधड़ी एमएलएम सिस्टम के अंदर काम करने वाले लोग करते है एम एल एम के अंदर काम करने वाले लोगों में से कुछ लोग गलत तरीका अपनाते हैं जिसकी वजह से पूरी एमएलएम इंडस्ट्री को धोखाधड़ी जैसा शब्द सुनना पड़ता है पर बड़े दुख की बात यह है कि एम एल एम इतना साफ सुथरा होने के बावजूद भी उस पर कीचड़ उछाला जाता है
एम एल एम के अंदर कुछ लोग धोखाधड़ी करते हैं तो हम क्यों करें एम एल एम ?
यह प्रश्न हर एम एल एम करने वाले के मन में उठता भी है और उठना भी चाहिए
एक बात गौर कीजिए एक परिवार के अंदर जितने लोग होते हैं क्या वास्तविक में वह पूरे पूरे अच्छे होते हैं नहीं ना तो एम एल एम भी एक बहुत बड़ा परिवार है जिसके अंदर इंडिया में कम से कम दो करोड़ लोग काम करते हैं ऐसे में कुछ खुराफाती तो निकलना जायज है पर कुछ लोगों के कारण पूरी इंडस्ट्री को हम खराब नहीं कह सकते क्योंकि इंडिया में एमएलएम इंडस्ट्री ने बहुत सारे लखपति दिए हैं इस बात को हमें ध्यान में रखना होगा और उसे उतनी ही इज्जत देनी होगी
एक बात मुझे यह बताओ गवर्नमेंट नौकरी लेने के लिए क्या-क्या होता है उसके अंदर कोई धोखाधड़ी नहीं होती जी हां होती है और रिश्वत भी ली जाती है फिर भी आप नौकरी करने के लिए क्यों लगे रहते हैं लाइन में इस प्रश्न का किसी के पास आंसर है नहीं नहीं है तो ज्यादा सीरियस होने की कोई जरूरत नहीं है मैं बताता हूं इसलिए सभी लोग नौकरी लेने के लिए लाइन में लगे होते हैं क्योंकि नौकरी करके बहुत से लोगों का परिवार की स्थिति सही हुई है मैं नौकरी के खिलाफ नहीं हूं जिस प्रकार हम गवर्नमेंट नौकरी को गलत नहीं कह सकते क्योंकि कुछ लोग गलती करते हैं इसलिए हम पूरे डिपार्टमेंट को गलत नहीं कह सकते जस्ट इसी प्रकार एम एल एम को भी हम धोखाधड़ी नहीं कह सकते हां कुछ लोग गलती करते हैं तो हमें उनसे बचकर रहना चाह
एम एल एम के अंदर धोखाधड़ी करने वाले लोगों से कैसे बचे ?
एम एल एम के अंदर धोखाधड़ी करने वाले लोगों से बचने के लिए आपको कुछ इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए
1. एमएलएम कंपनी चुनते समय हमेशा एक बात को ध्यान में रखना चाहिए कि आपको कंपनी का प्लान दिखाने के लिए जब भी बुलाया जाता है तो क्या कहकर बुलाया जाता अगर कोई बिजनेस का नाम देता है तो सही है और कोई नौकरी का बहाना बताता है तो यह गलत है
2. एम एल एम कंपनी ज्वाइन करने के आपको कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए उस समय से पहले जब आप किसी अन्य व्यक्ति को आपके साथ जॉइनिंग न करवाएं इससे पहले
3. आने वाले डाउनलइन की जॉइनिंग आपको खुद को करनी होगी अपने अपलाइन के हवाले अपने डाउनलाइन का पैसा कभी नहीं देना चाहिए
4. अपने डाउनलाइन को नॉलेज के साथ-सथ जॉइनिंग प्रोसेस अच्छे से समझा दी जानी चाहिए जब उसका डाउनलाइन
आए आए तो वहां खुद जोइनिंग ले
5. कंपनी के अंदर क्या वह नॉलेज आपके डाउनलाइन आने से पहले आपको कंपनी का 100% पूरा नॉलेज दिया जा रहा है अगर कंपनी के हर एक पहलुओं को ट्रेनिंग के समय ही बताया जाता है तो उस कंपनी के अंदर काम करने वाले लोग भी सही है और कंपनी भी सही है और कुछ जानकारी दबा कर रखी जाती है और एक नए डिस्ट्रीब्यूटर को नहीं बताई जाती है तो यह जायज है कि उस कंपनी में कुछ न कुछ धोखाधड़ी होने वाली है
6. जिस कंपनी में मल्टी लेवल मार्केटिंग होने का दावा किया जाता है पर उस कंपनी के अंदर सेलिंग के लिए कोई प्रोडक्ट नहीं होता तो यहां एक मनी सरकुलेशन कहा जाता है और यह एक धोखाधड़ी ही है
7. जहां तक हो सके वहां तक शुरुआती दिनों में नए व्यक्ति को एम एल एम के बारे में अच्छे से जानना पड़ता है इसके बाद में उसको काम करना होता है या आप अपने अपलाइन के साथ में रहकर सीखते हुए भी काम कर सकते हैं पर आपको प्लान वह कंपनी के हर एक जानकारी लेने की कोशिश करनी होती है और अपने डिस्ट्रीब्यूटर को हर एक जानकारी देनी होती है
8. शुरुआत में अगर कंपनी आपको प्लान दिखाती है उस समय कंपनी के अंदर फिक्स डिस्ट्रीब्यूशन बताया जाता है या नहीं अगर कंपनी बताती है इसका मतलब यह कंपनी सही है और जो कंपनी डिसटीब्यूशन नहीं बता पाती उसको कंपनी को पता ही नहीं है की कितना पर्सेंट कंपनी को डिस्ट्रीब्यूटर के बीच में बांटना है इससे मैं कंपनी पर बहुत बड़ा रिस्क हो जाता है इसी कंपनी में घपले और घोटाले होने का बहुत ज्यादा शंका रहती है
एम एल एम के अंदर एक व्यक्ति पैसे के अलावा क्या-क्या कामाता है
1. एमएलएम के अंदर एक व्यक्ति अपने जो कुछ बहुत बड़ा करने की क्षमता होती है उस को पहचानता है
2. एम एल एम के अंदर सक्सेज होने वाले लीडर को एक महाराजा जितना सम्मान मिलता है जो किसी फील्ड में नहीं मिलता है
3. नेटवर्क मार्केटिंग काम करते हुए उसके अंदर हर बार पॉजिटिव थिंक आने की वजह से व्यक्ति हर बार पॉजिटिव सोचता है जिसकी वजह से कभी भी वह हम माइंड के अंदर तनाव का शिकार नहीं होता और हर प्रॉब्लम का सलूशन निकालने में सक्षम हो जाता है
4. मल्टी लेवल मार्केटिंग के अंदर अच्छा वातावरण मिलता है और साथ में काम करने वाले लोग हर हमेशा हेल्प करने के लिए रेडी होते हैं हम किसी और फिल्ड की बात करें हर व्यक्ति एक दूसरे से जलते हैं पर एमएलएम में उसका जस्ट उल्टा होता है हर एक व्यक्ति एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए देखने को मिल जाता है जिसमें एक कमजोर से कमजोर आदमी को आगे निकलने का हिम्मत मिलता है
5. एम एल एम के अंदर एक ऐसा कम्युनिकेशन स्किल मिल जाता है जिस को डिवेलप करने में आपको बहुत ही समय लग जाता है वह नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ महीनों में डेवलप हो जाता है
6. एक एमबीए की डिग्री लेने के लिए एक स्टूडेंट को 50 60 हजार की फीस देनी होती है पर इसके पास नॉलेज थोरी पढ़कर आता है जिसे वास्तविक रूप में करना बहुत मुश्किल होता है और नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर वही सब चीजें उसको प्रैक्टिकली करने को मिलते हैं जिसके कारण एक नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर कम से कम 1 साल काम किया हुआ व्यक्ति एक एमबीए की डिग्री किए हुए से कई गुना बेहतर होता है
माय डियर फ्रेंड्स अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट में जरूर बताएं और आपके कोई प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछें और अगले पोस्ट में जानेंगे एमएलएम के अंदर कंपनियां कितने प्रकार से काम करती हैं और इनके बारे में डिटेल से जानेंगे
Comments
Post a Comment