The Concept of ESBI by mr robert kiyosaki
हर व्यक्ति को यह जानना जरूरी है part 2
The Concept of ESBI by Mr Robert Kiyosaki
Active income. Passive income
The Concept of ESBI
कर्मचारी के बारे में हमने अगले पोस्ट में अच्छे से बता दिया है अगर आप जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं
https://atozperfectknowledge.blogspot.com/2020/05/blog-post.html?m=1
S- self-employe (स्वयं कर्मचारी)-
1. स्वयं कर्मचारी हमेशा अपने लिए खुद ही काम करता है
2., स्वयं कर्मचारी हमेशा अपना बॉस होता है और नौकर भी खुद ही होता है यहां जब तक काम करेगा तब तक उसे पैसा मिलेगा
3. स्वयं कर्मचारी हमेशा एक्टिव इनकम कमाता है जब तक काम करता है तब तक ही पैसा कमाता है
4. स्वयं कर्मचारी बनने के लिए आपको पहले इन्वेस्ट करना होता है
उदाहरण
एक दुकान खोलने के लिए सबसे पहले दुकान को खोलने का स्थान वह शॉप का ढांचा बनाना होता है इसके बाददुकान के अंदर सामान ला कर रखना होता है तब ही वहां प्रोडक्ट सेल कर सकता है साथ में रेगुलर उसको दुकान पर बैठना पड़ेगा अगर दुकान बंद रखता है तो उस समय उसका कोई मुनाफा या कोई इनकम नहीं होती है
5 . इनके पास समय की आजादी नहीं होती क्योंकि जब तक काम करेंगे तब तक ही पैसा आएगा जिस दिन काम करना बंद पैसा आना बंद हो जाएगा
6. स्वयं कर्मचारी हमेशा सक्रिय पैसा (active income) कमाता है जिसके कारण वह काम नहीं करेगा उस समय उसको पैसा नहीं मिलेगा
7. स्वयं कर्मचारी के अंदर भी 95% लोगों के सपने सपने ही रह जाते हैं क्योंकि वह इतना पैसा नहीं कमा पाते जितना वह कमाना चाहते हैं क्योंकि वह अकेले काम करते हैं और अकेला व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे में से अपने लिए 12 काम कर सकता है
8.स्वयं कर्मचारी के अंदर यहां लोग आते हैं दुकानदार , वकील, इंजीनियर, एक प्राइवेट डॉक्टर, आदि
नोट-
1 बड़ेेेेेे दुख के साथ यह पड़ रहा है की हमारे भारत के 95% जनसंख्या कर्मचारी एवं स्वयं कर्मचारी बने हुए हैं और अभी भी यही बनना चाहते हैं
2. हमारी देश का एजुकेशन सिस्टम भी लोगों को कर्मचारी व स्वयं कर्मचारी बनाने में लगे हुए हैं मैं एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ नहीं पर हमारे देश को विकास की ओर ले जाना है तो अब कुछ नया करना जरूरी है
3. हमारे देश के लोग नौकरी लेने के लिए तो लाखों लाइन में लगे हुए पर नौकरी देने वाला बनने के लिए एक भी आगे नहीं आता यही कारण है कि 95% जनसंख्या कर्मचारी और स्वयं कर्मचारी बने हुए हैं
4. 95% जनसंख्या होने के बावजूद भी इनके पास 2 % पैसा है फिर हमारा देश गरीब ही रहेगा ना जब तक लोगों की सोच ना बदलेगी तब तक देश गरीब ही रहेगा है
अपने सपने पूरे करने हैं तो इस केटेगरी में जाना चाहिए आपको
आप इनमें पैसिव इनकम कमा सकते हैं
3 .businessman
4. Investor
3. Businessman
जब बात बिजनेसमैन की आती है तो लोग बिजनेस का नाम सुनकर ही डर जाते हैं कि हम से नहीं होगा पर आपको यह जानना होगा की बिजनेस कोई बड़ी चीज नहीं है इसका हिंदी में मतलब व्यापार या व्यवसाय हैं
बिजनेसमैन के बारे में अगली पोस्ट मे जानेंगे पहले इन्वेस्टर के बारे में जान लेते हैं
4. Investor (निवेशक)-
इन्वेस्टर या निवेशक कहते किसे हैं तो एक ऐसा व्यक्ति जो दूसरे व्यक्तियों को ब्याज पर पैसा देता हो या किसी बिजनेसमैन के आईडिया पर पैसा लगाकर पार्टनरशिप ले लेता है और बिना कुछ काम किए अपने पैसों से पैसे कमा लेता है इसे इन्वेस्टर कहते हैं
इनके कुछ खास बातें होती है उनके पास?
1. इनके पास पहले से ही बहुत पैसा होता है
2. इन लोगों के लिए इनका पैसा ही काम करता है
3. यहां लोग बिजनेसमैन के आईडिया पर पैसा लगाते हैं और रिटर्न में पार्टनरशिप लेकर के बैठे-बेटी पैसा कमाते का काम करते हैं
4. इनकी कमाई ज्यादातर पैसिव इनकम के रूप में ही होती है और विश्व के सबसे अमीर इंसान इन्हीं के अंदर आते हैं
अगर आपको भी इन्वेस्टर बनना है तो सभी बिजनेस आइडिया को जानना होगा साथ ही लोगों की चालाकी को समझना होगा साथ में आपके पास पहले ही बहुत पैसा होना चाहिए जो लाखों से करोड़ों तक हो सकता है
मुझे लगता है कि आप बिजनेस के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे और मुझे पूरा पता है कि आप इसको अपने करीबी लोगों से शेयर जरूर करेंगे और कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं "The concept of ESBI Mr Robert Kiyosaki "को अधिक से अधिक लोगों को समझाने में मदद करेंगे
Comments
Post a Comment