Formula for success. सफलता का सूत्र. Think and grow rich. सोचो और अमीर बनो

                        Formula for success
                    
                        सफलता का सूत्र

यह फार्मूला हमने सोचो और अमीर बनो किताब से निकाला है जिसमें इस किताब के लेखक कहते मैं बच्चा था उस समय एक व्यक्ति ने उन्हें एक राज बताया था जिसमें बताया था की एक फार्मूला है जिसको 500 लोगों ने अच्छे से फॉलो किया पूरी ईमानदारी के साथ में और इसका रिजल्ट यह रहा की 500 में से 500 लोग सक्सेसफुल हो गए 

जो व्यक्ति अपनी लाइफ में सक्सेस फुल होना चाहता है वही व्यक्ति पड़े


                       Think and grow rich
             
                       सोचो और अमीर बनो


लेखक नेपोलियन हिल कहते हैं कोई भी किसी भी फील्ड के अंदर हो हर एक व्यक्ति सक्सेसफुल हो सकता है चाहे वह कैसा भी फील्ड हो अगर कोई इस फार्मूला के ऊपर पूरी तरह से परफेक्ट काम करे तो लेखक कहते हैं की हर सक्सेसफुल व्यक्ति इस फार्मूला कहीं न कहीं यूज़ करता चाहे वह जानता हो या नहीं जानता 


सफलता के सूत्र

इस सूत्र के अंदर 13 स्टेप्स हैं जिससे हम बहुत ही अच्छी तरह से समझेंगे

Step 1. इच्छा 

इच्छा के अंदर 6 बिंदु होते हैं इनको हम अच्छे से समझेंगे

1. इच्छा हर एक व्यक्ति होती है जिसके अंदर वह कुछ न कुछ पाना चाहता है कोई लोग चाहते हैं कि मैं बहुत सारा पैसा कमाऊ तो उसे कितना पैसा कमाना है एक अमाउंट फिक्स करना होगा जैसे एक व्यक्ति एक कमाना चाहता हूं जो कि एक फिक्स अमाउंट है

2. आप उस काम को करने के लिए आप क्या कर सकते हैं या क्या क्या कर सकते हैं

3. जो इच्छा है वह पाने की तारीख व समय फिक्स कर देना चाहिए जिस दिन तक आप पाना चाहते हैं

4. ऐसा एक खास प्लान सोचना है जिसमें कि आप यह पैसा कमा सके और एक दिन प्लान करने के बाद आप बिना झिझक के आगे बढ़ना है और अपने प्लान के हिसाब से पूरी ताकत लगाकर काम करने की कोशिश करें और पूरी ईमानदारी के साथ में काम करने की कोशिश करें अपने प्लान के हिसाब से

5. पूरा प्लान कहीं लिख ले कितने समय में पाना चाहते हैं कितना पाना चाहते हैं कब तक और कैसे पूरा प्लान एक किताब में अच्छे से लिख लेना है या किसी ऐसी जगह पर लिखना है जहां पर हम हर समय पढ़ सकें

6. इस प्लान को दिन में दो बार देखें





Step-2. विश्वास


अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो विश्वास बहुत जरूरी चीज है आपको किस प्रकार विश्वास रखना है इन प्वाइंटों के हिसाब से जानेंगे

1. इस यूनिवर्स में जो हमें उन चीजों के पास ले जाती हैं जिन पर हम यकीन करते हैं जैसे कि अगर आप विश्वास करते हैं क्या आप अमीर हैं तो आप अपने आप ऐसे काम करने लग जाएंगे जिससे लोग अमीर बनते हैं और विश्वास के कारण आप एक दिन अमीर भी बन सकते हैं

2. बैड लक या बुरी किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है बस हम किस पर यकीन करते हैं वह मायने रखता है कुछ लोग बेवजह ही खुद को बदकिस्मत मानने लगते हैं अगर हमें यह यकीन होने लगे कि हम अपने हालात नहीं बदल सकते तो इसका मतलब कि हमने अपनी बदकिस्मती खुद लिखी हैं क्योंकि जैसा हम अपने दिमाग को बताएंगे वही चीजें हकीकत में होने लगेगी


3. अब अगर आप अपने दिमाग में डर और शक पैदा कर ले तो आप हमेशा डरते ही रहेंगे और अपने आप पर भरोसा नहीं रख पाएंगे ऐसा करके आप खुद को एक दायरे में बांध रहे हैं जिससे बाहर आ पाना मुश्किल होगा मनी कॉन्शियस बनने के लिए खुद पर भरोसा रखना बहुत ही जरूरी है याद रहे कि आप हर पल खुद को अमीर देखें महसूस करें और माने

4. खुद पर यकीन रखे कि एक दिन आप बहुत सारा पैसा कमाएंगे जो लोग हर बात पर बोलते हैं कि वह तो गरीब हैं ऐसे लोग कभी अमीर नहीं बन सकते हैं जो हम बनना चाहते हैं खुद पर यकीन करके वही बन सकते हैं
जैसे विचार हम दिमाग में बिठा लेंगे वही एक दिन हमारी सच्चाई बन जाएंगे


तो मर्जी आपकी हैं कि आप गरीबी चुनते हैं या अमीरी एक बार अपने मन में अमीर बनने का ख्याल बिठा लीजिए फिर आपका यकीन आपके लिए सारी लिमिटेशंस को हटाकर आपको सफलता दिला देगा




Step 3. Auto suggestion

ऑटो सजेशन को हम इन दो बिंदुओं के हिसाब से जानेंगे

1. हमारा सबकॉन्शियस दिमाग असल में एक उपजाऊ जमीन की तरह हैं हम अगर इसमें काम के बीच नहीं डालेंगे तो इसमें घास फूस उगने लगेगी इसके लिए हमें ऑटो सजेशन दिया सेल्फ सजेशन अपनाना होगा ताकि हमारे दिमाग में बेकार का कचरा ना उगे हम खुद इतने काबिल हैं कि अपने सबकॉन्शियस दिमाग में आने वाले ख्यालों को चुन सकते हैं
हमारा यही सबकॉन्शियस माइंड हमारी सोच कोई हकीकत बनाता लेकिन ऐसा करने के लिए हमें ऑटो सजेशन से इस तक पहुंचाना होगा इसीलिए तो कहते हैं कि अपने दिमाग को हमेशा पॉजिटिव सोच विचारों से भरे और जब हम इस पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं तो तभी हमारी हार होती हैं यह बात हर दिन दोहराए कि आप क्या चाहते हैं

2.अगर आप अमीर होना चाहते हैं तो इसके लिए तैयार रहे अपनी इस चाहत को अपनी आदत बना लें फिर एक दिन आप की यही आदत आपको असल में ऐसे मौके देगी जिससे आपकी सफलता एक हकीकत बन जाएगी आज से ही खुद को एक अमीर और सफल इंसान समझना शुरू कर दें आप अपने खोल तक पहुंचने का प्लान आपके सबकॉन्शियस में ही हैं बस ऑटो सजेशन की प्रैक्टिस करते रहे ताकि आप का प्लान आपके पास खुद ब खुद आ सके


इस कोशिश में कभी भी हार ना माने यह बात समझ ले कि आपको कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलने वाला कुछ पाने के लिए बहुत कुछ करना भी पड़ेगा तो आज से ही अपने दिमाग के बगीचे में अच्छे-अच्छे पॉजिटिव बात तो के बीच डालना शुरू कर दे








Comments

Popular posts from this blog

The Concept of ESBI by mr robert kiyosaki

हर व्यक्ति को यह जानना जरूरी है

What Can do network marketing jobs। नौकरी करने वाले नेटवर्क मार्केटिंग कर सकता है