Job vs business in Hindi. Which is better job of business

                          Job vs business in Hindi. Which is better job vs business in Hindi


नौकरी और बिजनेस।  नौकरी और बिजनेस में बेस्ट क्या है


कुछ लोग कहते हैं कि नौकरी मिल गई लाइफ सेट कोई कहते हैं कि बिजनेस करो हम चाहते हैं की सब को यह पता लग जाए इनमें से बेस्ट क्या है और हमें करना क्या चाहिए जो इमानदारी से पोस्ट को पड़ेगा वही एक अच्छी जानकारी लेकर जाएगा वरना जल्दबाजी में आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे क्योंकि हमेशा अधूरा ज्ञान नुकसानदायक होता है


अगर आप लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम आज आपके 100% पूरे डाउट कंप्लीट करके जाएं बस अच्छे से समझना टाइम की चिंता मत करना क्योंकि जो चीज होती वह तो होती है और जब बेस्ट होता है उसमें टाइम जरूर लगता है



अगर आप वाकई में जानना ही चाहते हो कि बिजनेस बेस्ट है या जॉब तो आज आपको मैं दिखाई देता हूं कि वास्तविक सही क्या है

कहते हैं की बिजनेस के अंदर 5 %, लोग ही सफल होते हैं बाकी सब स्ट्रगल छोटे लेवल पर ही रह जाते हैं और एक परसेंट ही बहुत अच्छे लेवल पर जाते हैं इसीलिए लोग बिजनेस नहीं करना चाहते सही है ना पर यह बताओ कि लोग ट्राई कितने करते हैं 15 से 20 हजार ही करते हैं ना 

अभी यह बताओ इंडिया के अंदर 1000 की पोस्ट निकल जाए चपरासी की तो कितने फॉर्म भरे जाएंगे पता है लगभग 10 लाख अब यह बताओ इसमें से नौकरी कितने लगते हैं 1000 उसमें से भी 100 सीटें तो ऐसी आ जाती है जिसमें घूसखोरी और चापलूसी के कारण पूरी की जाती है और बचती कितने 900 सीटें अब यह बताओ 10 लाख फॉर्म भरे थे तो 12 लाख का 900 से भाग कर लेना कितना पर्सेंट आता है आपकी आंखों के सामने दिख जाएगा और नहीं आता है तो मैं करके दिखाता हूं 0.09% होता है 

अब मुझे यह बताओ अब पांच परसेंट चांस है सक्सेस होने के लिए वह काम करोगे या फिर 0.09 % वाला काम तो कर ही रहे हो क्यों कोई न कोई जॉब तो कर ही रहे हो ना 



मेरा तरीका कुछ हटके है जिसको आप देखोगे तो आंखें खुली की खुली रह जाएगी कि ऐसा भी होता है



हमारे पास कुछ ऐसे बिंदु है जिससे हम पता करेंगे कि जॉब सही है या बिजनेस और इनके बारे में अच्छे से डिस्कस करेंगे

1. पैसा
2. समय

हम यह जानेंगे कि जॉब करने के लिए लोग समय व पैसा खर्च ज्यादा करते हैं या बिजनेस करने के लिए पैसा व समय ज्यादा खर्च करते हैं जिसमें कम खर्च होता हो वह हम सही मानेंगे क्योंकि एक अमीर व्यक्ति कम खर्च करके काम कर सकता है पर गरीब व्यक्ति ज्यादा खर्च करके काम नहीं कर सकता इसीलिए सबके लिए जानना है तो कम जिसमें होगा वह सही होगा


जब से उस व्यक्ति ने उस काम के बारे में जानना स्टार्ट किया है वहां से उका समय गिना जाएगा और खर्च किया जाएगा


Employee ( नौकरी/जॉब)/कर्मचारी


      पैसा                                                        ‌समय


5 लाख रुपए                                 10 साल


2 लाख रुपए     ‌   ‌                                2 साल

3  लाख रुपए                                       3 साल

5.लाख रूपए                                  2 साल


1.  अभी के समय में कोई भी बच्चा पैदा होता है तभी से प्लानिंग कर ली जाती है कि बच्चे हमारा बहुत अच्छी नौकरी करेगा सही है तो बच्चे को नौकरी करवानी है पहली क्लास से कम से कम 10th तक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना समय 10 साल खर्च 5 लाख कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि वह इतना सारा क्यों तो नौकरी करवानी है तो अच्छी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना होगा और एक प्राइवेट स्कूल जो अच्छी क्वालिटी देती हो उसकी फीस 1 साल की 25 से 30 हजार हो ही जाती है पुस्तकें ड्रेस बस किराया और हर महीने नोटबुक व पेंसिल रबड़ और प्रत्येक साल फिश में बढ़ोतरी सभी को बेस्ट कैलकुलेशन करने के बाद में निकाला है अगर एक अच्छी प्राइवेट स्कूल में रखने जाओगे तो यहां बहुत ही कम पड़ेंगे पर मीडियम रख कर के बता रहा हूं


2. 11वीं 12वीं की पढ़ाई का खर्च बढ़ जाता है लगभग एक लाख के आसपास हो जाता है

3. अब नौकरी करनी तो कॉलेज भी करनी होगी और कॉलेज की पढ़ाई बहुत महंगी होती है बायोलॉजी का स्टूडेंट है और एक्स्ट्रा और मैथमेटिक्स तो भी ठीक है चलो देखते हैं

कॉलेज करने के बाद भी यहां फिक्स नहीं होगा कि यह नौकरी करने के लिए फिक्स हो गया है या फिर नौकरी कर ही लेगा का कोई ठिकाना नहीं

4. आगे की पढ़ाई की बात करें लिए किया है तो बायोलॉजी से पढ़ाई करता है तुम M.sc करनी पड़ती है जिसकी फीस लाखों रुपए में होती 2 साल की एमएससी का कोर्स कंप्लीट करते करते कम से कम 5 लाख तक का खर्चा आ जाता है कम से कम




इसके कोई भी यहां नहीं कह सकता कि वहां हंड्रेड परसेंट गवर्नमेंट नौकरी करेगा अब कैसा लग रहा है


खर्च किया गया पैसा  15 लाख रुपए

लगाया गया समय 17 साल


एक जॉब करने के लिए आपने इतना बड़ा रिस्क लिया है कि पूछो मत फिर भी सक्सेस होने की चांस 0.09% है



Businessman


ज्यादा कंफ्यूज मत होना क्योंकि बिजनेसमैन का मतलब होता है बिजनेस करने वाला

समय           4 साल

पैसा        1 लाख

ज्यादा सरप्राइज मत हो जाओ भाई क्योंकि कुछ बिजनेस तो ऐसे होते हैं जिसमें स्टार्टिंग करने के लिए 500 रुपया ही लगाने पड़ते हैं 100000 तो मैंने ज्यादा बताया है ताकि अगर 5000 लग जाएंगे तो आप मुझे गालियां ना दो क्योंकि हर बिजनेस में इन्वेस्टमेंट अलग-अलग होता है पर एक लाख से ज्यादा बहुत कम बिजनेस में लगाना पड़ता है और स्टार्टिंग जितनी छोटे से करोगे उतना ही बड़े लेवल पर जाओगे क्योंकि जैसे-जैसे बिजनेस बड़ा होगा वैसे वैसे आपको बिजनेस करने का तजुर्बा भी आता जाएगा और 4 साल के अंदर आप बिजनेस के बादशाह बन सकते हैं नीचे वीडियो की लिंक दे रहा हूं जरूर देख लेना हैं क्योंकि यहां की वीडियो आपकी लाइफ चेंज कर देगा फिर मुझे कमेंट में बता सकते हो और मेरे से बात करना चाहते हो तो कमेंट में अपना नंबर जरुर लिख देना


https://youtu.be/EDNqIycMVBo




Comments

Popular posts from this blog

The Concept of ESBI by mr robert kiyosaki

हर व्यक्ति को यह जानना जरूरी है

What Can do network marketing jobs। नौकरी करने वाले नेटवर्क मार्केटिंग कर सकता है