What is Business

3. Businessman

What is business (व्यापार क्या है)


जब बात बिजनेसमैन की आती है तो लोग बिजनेस का नाम सुनकर ही डर जाते हैं कि हम से नहीं होगा पर आपको यह जानना होगा की बिजनेस कोई बड़ी चीज नहीं है इसका हिंदी में मतलब व्यापार या व्यवसाय हैं

व्यापार के महत्वपूर्ण बिंदु

1. बड़ा से बड़ा बिजनेस पैसों से नहीं बड़े आइडिया से होता है पैसा लगता है पर इसमें आईडिया ज्यादा काम करता है

2. बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कुछ ना कुछ पैसा जरूर लगता है पर यह नहीं कह सकते की इसमें बहुत ज्यादा पैसा लगता है क्योंकि बहुत ऐसे बिजनेस है जिसमें कम से कम इन्वेस्ट होता है और बहुत से बिजनेस ऐसे हैं जिनमें लाखों रुपए इन्वेस्ट होते हैं

नोट 
बिजनेस में इन्वेस्ट करना पड़ता है यह जानकर डर मत जाइएगा क्योंकि मैं आपको हर एक ऐसा बिजनेस बताने वाला हूं जो एक गरीब आदमी भी कर सकता है और अमीर आदमी भी कर सकता है तो आपको डरना नहीं है और पूरी जानकारी लेनी है


3. बिजनेस के अंदर वही लोग सक्सेज होते हैं जो ईमानदारी और लगन के साथ में काम करते हैं अक्सर लालची लोग बिजनेस के अंदर फेल होते हैं क्योंकि बिजनेस शुरुआत में इतनी ज्यादा कमाई नहीं देता इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ता है पर जिस दिन आपका बिजनेस सक्सेस हो जाएगा उस दिन आप अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं

4. बिजनेस करते समय जहां तक हो सके वहां तक किसी अन्य व्यक्ति से सलाह नहीं लेनी चाहिए अगर सलाह लेनी है तो उस व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए जो पहले से अपन जिस काम को कर रहे हैं उस काम को करता हो अन्यथा आपको फालतू के लोग बैठे होंगे उनसे सलाह लेने जाओगे तो उल्टा आपको गलत सलाह दे देंगे और आप अपने बिजनेस में लॉस वह घाटा उठाना पड़ सकता है

5. बिजनेस सक्सेज करने के लिए हर हमेशा नए आइडिया व सीखने की कोशिश करते रहना चाहिए जितना नया आईडिया होगा और सीखते रहेंगे उतना ही हम हमारा बिजनेस बहुत बड़ा वह अच्छा कर सकते हैं

6. इस बात को हमेशा ध्यान रखना जब भी आप अपना बिजनेस स्टार्ट करोगे उस समय आपके आसपास के लोग आपको हमेशा गलत राय देते रहेंगे अगर आप उनकी राय लेते हो तो कभी भी बिजनेस के अंदर सक्सेस नहीं ले पाओगे क्योंकि आपको कोई सही राय देने वाला नहीं मिलेगा हो सकता है कि आपको 100 में से पांच व्यक्ति सही राय देने वाले मिल जाए पर मैंने जहां तक देखा है हर आदमी हर दूसरे आदमी पर जलता है जहां तक हो सके आपको फालतू लोगों की राय नहीं लेनी है और अपने आप से ही कोशिश करके उसका तोड़ निकालना है अगर इससे भी आपका काम नहीं होता है तो आप मुझे कमेंट के अंदर बता सकते हैं आई एम सोर आपको मैं सहायता करूंगा आप किसी भी फील्ड मैं काम करते हो आपका किसी भी प्रकार का बिजनेस या धंधा हो अगर आप ग्रोथ चाहते हैं तो मेरे को कमेंट करें मैं आपको बहुत ही कम फीस के अंदर आपके बिजनेस को बहुत बड़ा करने में सहायता करूंगा

7. बिजनेस करने वाले लोग हमेशा अकेले काम नहीं करते वहां एक सिस्टम बना लेते हैं जिनके साथ में लोगों की टीम होती हैं और हर काम के लिए वह एक नया टैलेंटेड व्यक्ति से करवाना पसंद करते हैं जिससे अपना बिजनेस बहुत ही बड़ा होता है


8. मेरा मानना है कि अगर किसी मुश्किल काम को करना हो तो हमेशा आलसी आदमी को देना चाहिए ताकि हर हमेशा आलसी आदमी इस काम को शॉर्टकट करने का तरीका ढूंढ लेता है जिससे अपना काम जल्दी से जल्दी हो जाए ऐसे में आपको अपने बिजनेस के अंदर ऐसी हर एक मुसीबत का जल्दी होने वाला तोड़ मिल सके



Comments

Popular posts from this blog

The Concept of ESBI by mr robert kiyosaki

हर व्यक्ति को यह जानना जरूरी है

What Can do network marketing jobs। नौकरी करने वाले नेटवर्क मार्केटिंग कर सकता है